श्री हनुमान चालीसा – कलयुग के समय में केवल बजरंग बलि हनुमान जी ही एक ऐसे आराध्य माने जाते है जिनकी आराधना करने से आप शीघ्र ही फल प्राप्त कर सकते हो।  हनुमानजी ऐसे देवता हैं, जो बहुत शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।

भय से मुक्ति पाने के लिए  हनुमान चालीसा का नियमित पाठ अवश्य करना चाहिए। गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान चालीसा में हनुमानजी के ऊपर 40 चौपाईयाँ लिखी गई है। इन्ही चौपाइयों में ही लोगों की समस्या का समाधान है। माना जाता है कि अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो नकरात्मक विचार दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।। बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे जानने के लिए